1. पत्तियों में गैसों का आदान - प्रदान कहाँ होता है ?
( A ) शिरा
( B ) रंध्र
( C ) मध्यशिरा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
2. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
( A ) 5X पर
( B ) 10x पर
( C ) 25X पर
( D ) 45X पर
उत्तर : ( B )
3. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
( A ) लाल रक्त कोशिकाएँ ( R.B.C. )
( B ) श्वेत रक्त कोशिकाएँ ( W.B.C. )
( C ) प्लेट लैट्स
( D ) लसीका
उत्तर : ( D )
4. हृदय से रक्त ( रूधिर ) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
( A ) फेफड़ों द्वारा
( B ) निलय द्वारा
( C ) आलिंदों द्वारा
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( B )
5. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
( A ) जल का वहन के लिए
( B ) भोजन का वहन के लिए
( C ) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
( D ) ऑक्सीजन का वहन के लिए
उत्तर : ( A )
6. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ' ऊर्जा मुद्रा ' के रूप में जाना जाता है ?
( A ) ADP
( B )ATP
( C ) DTP
( D ) PDP
उत्तर : ( B )
7. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है
( A ) ग्रसनी
( B )छोटी आँत
( C )आमाशय
( D ) ग्रास नली
उत्तर : ( B )
8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
( A ) CO
( B ) क्लोरोफिल
( C ) सूर्य का प्रकाश
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( D )
9. ऑक्सीन है
( A ) वसा
( B ) एंजाइम
( C ) हारमोन
( D ) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर : ( C )
10. द्विखण्डन होता है
( B ) पैरामैशियम में
( C ) लीशमैनिया में
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( A )
11. इथाइलअल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है
( A ) वायवीय
( B ) अवायवीय
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
12. प्रकाश - संश्लेषण होता है
( A ) काबको का
( B ) जन्तुओं में
( C ) हरे पौधों का
( D ) परजीवियों में
उत्तर : ( C )
13. हरे पौधे कहलाते हैं
( A ) जल से
( B ) अपघटक
( C ) उपभोक्ता
( D ) आहार - श्रृंखला
उत्तर : ( A )
14. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकालता है ?
( A ) जल से
( B ) C02 से
( C ) ग्लूकोज से
( D ) डिक्टियोजोम से
उत्तर : ( A )
15. मस्तिष्क उत्तरदायी है
( A ) सोचने के लिए
( B ) हृदय स्पंदन के लिए
( C ) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( D )
16. मैग्नेशियम पाया जाता है
( A ) क्लोरोफिल में
( B ) लाल रक्त कण में
( C ) वर्णी लवक में
( D ) श्वेत रक्त कण में
उत्तर : ( A )
17. वृक्क एक भाग है
( A ) उत्सर्जन तंत्र का
( B ) परिवहन तंत्र का
( C ) श्वसन तंत्र का
( D ) कोई नही
उत्तर : ( A )
18. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
( A ) 30.5 kJ / mol
( B ) 305 kJ / mol
( C ) 3.5 kJ / mol
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
19. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है
( A ) संयोजन क्रिया
( B ) प्रकाश संश्लेषण
( C ) अपघटन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
20. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
( A )दो
( B ) आठ
( C ) एक
( D ) चार
उत्तर : ( D )
21. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
( A ) 120 mm Hg
( B ) 150 mm Hg
( C ) 90 mm Hg
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )
22. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
( A ) जड़
( B ) तना
( C ) पत्ता
( D )फूल
उत्तर : ( C )
23. यकृत से निम्न में कौन - सा रस निकलता है ?
( A ) लार रस
( B ) जठर रस
( C ) पित्त रस
( D ) आंत्र रस
उत्तर : ( C )
24. इनमें सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है ?
( A ) एमीनो अम्ल
( B ) वसा अम्ल
( C ) ग्लूकोज
( D ) सूक्रोज
उत्तर : ( C )
25. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है
( A ) हिमोडायलिसिस
( B ) डायलाइसेट
( C ) सेलोफेन
( D ) डायलाइजर
उत्तर : ( A )