1. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
( A ) अग्र मस्तिष्क
( B ) मध्य मस्तिष्क
( C ) अनुमस्तिष्क
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( C )
2. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
( A ) द्रुमिका
( B ) सिनेप्स
( C ) एक्सॉन
( D ) आवेग
उत्तर : ( B )
3. पॉन्स , मेडुला और अनुमस्तिष्क
( A ) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
( B ) मध्यं मस्तिष्क का हिस्सा है
( C ) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
( D ) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर : ( B )
4. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
( A ) वमन
( B ) चबाना
( C ) लार आना
( D ) हदय का धड़कना
उत्तर : ( B )
5. निम्नलिखित में से कौन ऐच्छिक क्रिया है ?
( A ) डर जाना
( B ) छींक आना
( C ) खाना
( D ) चौंक जाना
उत्तर : ( C )
6. इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है
( A ) पेंषा
( B ) मधुमेह
( C ) क्रेटिनिज्म
( D ) बौनापन
उत्तर : ( B )
7. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है
( A ) चीनी की कमी से
( B ) आयोडीन की कमी से
( C ) रक्त की कमी से
( D ) मोटापा से
उत्तर : ( B )
8. फूल में नर प्रजनन अंग होता है
( A ) पुंकेसर
( B ) अंडप
( C ) वर्तिकाग्र
( D ) वर्तिका
उत्तर : ( A )
9. कवक में पोषण की कौन - सी विधि है ?
( A ) स्वपोषी
( B ) मृतजीवी
( C ) समभोजी
( D ) इन कोई नहीं
उत्तर : ( B )
10. मानव में डायलिसिस थैली है
( A ) नेफ्रॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) माइटोकॉण्ड्रिया
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )
11. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
( A ) खारा जल में
( B ) शुद्ध जल में
( C ) गंदा जल में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
12. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है
( A ) टी.बी.
( B ) मधुमेह
( C ) एनीमिया
( D ) उच्च रक्त चाप
उत्तर : ( C )
13. कौन - सी ग्रंथि अन्तःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों है ?
( A ) गुर्दा
( B ) यकृत
( C ) एड्रीनल
( D ) अग्नाशय
उत्तर : ( D )
14. सबसे छोटी अंत : स्रावी ग्रंथि है
( A ) मेडुला
( B ) एड्रिनल
( C ) थाइरॉइड
( D ) पिट्यूटरी
उत्तर : ( D )
15. पौधों में समन्वय होता है
( A ) रासायनिक विधि के द्वारा
( B ) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
( C ) कोशिकांग के द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )
16. जैविक क्रियाओं के बीच समुचित समायोजन हेतु तंत्रों का एक साझा कार्य करना कहलाता है
( A ) नियंत्रण
( B ) समन्वय
( C ) समन्वय तथा नियंत्रण
( D ) उद्दीपन
उत्तर : ( B )
17. निस्सल कणिकाएँ पाई जाती हैं
( A ) नेफ्रॉन में
( B ) न्यूरॉन में
( C ) न्यूक्लियस में
( D ) नॉब्स में
उत्तर : ( B )
18. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ?
( A ) चेतना
( B ) आवेग
( C ) उद्दीपन
( D ) संवेदना
उत्तर : ( A )
19. उच्च स्तरीय जंतुओं में तंत्रिका तंत्र का निर्माण होता है
( A ) मस्तिष्क के द्वारा
( B ) मेरुरज्जु द्वारा
( C ) विभिन्न प्रकार के तंत्रिकाओं द्वारा
( D ) इनमें सभी द्वारा
उत्तर : ( D )
20. रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण निम्नांकित में किस अंतःस्रावी ग्रंथि द्वारा होता है ?
( A ) एड्रीनल
( B ) थाइरॉइड
( C ) पाराथाइरॉइड
( D ) अंडाशय
उत्तर : ( C )
21. वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन को कहते हैं
( A ) टेस्टोस्टेरॉन
( B ) प्रोजेस्टेरॉन
( C ) एस्ट्रोजेन
( D ) प्रोलेक्टीन
उत्तर : ( A )
22. निम्नांकित फाइटोहॉर्मोन्स में किसे फल पकानेवाला हॉर्मोन कहा जाता है ?
( A ) ऐबसिसिक एसिड
( B ) एथिलीन
( C ) ऑक्सिन
( D ) साइटोकाइनिन
उत्तर : ( B )
23. न्यूरॉन के किस भाग में संवेदना का विद्युत - आवेश में परिवर्तन हो जाता है ?
( A ) साइटॉन
( B ) डेंड्रॉन
( C ) डेंड्राइट्स
( D ) एक्सॉन
उत्तर : ( A )
24. कलियों की वृद्धि और बीजों के अंकुरण को रोकनेवाला हॉर्मोन है
( A ) ऐबसिसिक एसिड
( B ) एथिलीन
( C ) जिबरेलिन्स
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( A )
25. एक नर हॉर्मोन है
( A ) एड्रिनेलिन
( B ) TSH
( C ) एस्ट्रोजन
( D ) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर : ( D )