बिहार बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए न0 -1 प्लेटफार्म।ईस चैनल पर कक्षा 10वी ,12वी, पॉलीटेक्निक ,पैरामेडिकल की तैयारी कराया जाता है।
"बहादुर "chapter-6 कक्षा 10वी हिन्दी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (hindi class 10th exam objective question) गोधूलि भाग-2
1. ‘मौत का नगर’ किस लेखक की कहानी-संग्रह है?
(A) अनामिका
(B) महादेवी वर्मा
(C) डॉ० रामविलास
(D) अमरकान्त
Answer ⇒ D
2. अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया?
(A) मौत का नगर
(B) ग्राम सेविका माता
(C) डिप्टी कलक्टरी
(D) जिंदगी और जोंक
Answer ⇒ C
3. इन्हें किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
(A) पद्मभूषण
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B
4. ‘जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना।’ यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई?
(A) किशोर
(B) निर्मला
(C) बहादुर
(D) लेखक
Answer ⇒ C
5. अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ? का काम किया जाना ।
(A) बलिया, उत्तरप्रदेश
(B) बलिया, बिहार
(C) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(D) खगड़िया, बिहार
Answer ⇒ A
6. निर्मला कौन थी?
(A) कहानीकार की बहन
(B) कहानीकार की नौकरानी
(C) कहानीकार की पत्नी
(D) कहानीकार की मौसी
Answer ⇒ C
7. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था?
(A) कहानीकार के मित्र ने
(B) कहानीकार के रिश्तेदार ने
(C) कहानीकार के भाई ने
(D) कहानीकार के साले ने
Answer ⇒ B
8. बहादुर कौन था?
(A) चपरासी
(B) पहरेदार
(C) नौकर
(D) फौजी
Answer ⇒ C
9. कहानी के लेखक अमरकान्त का जन्म कब हुआ?
(A) 1920 ई० में
(B) 1925 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D) 1935 ई० में
Answer ⇒ B
10. नाश्ता-पानी के बाद बातों की क्या छनने लगी?
(A) पुरीमा
(B) पुआ
(C) जलेबी
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ C
11. लेखक के घर में किसकी नितांत आवश्यकता थी?
(A) नौकर की
(B) चापलूस की
(C) चपरासी की
(D) पहरेदार की
Answer ⇒ A
12. बहादुर लेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखता था?
(A) देवी के रूप में
(B) बहन के रूप में
(C) भाभी के रूप में
(D) माँ के रूप में
Answer ⇒ D
13. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं-
(A) अमरकान्त
(B) राजेन्द्र यादव का
(C) कमलेश्वर
(D) ज्ञान रंजन
Answer ⇒ A
14. “जिन्दगी और जोंक’ किसकी कहानी है?
(A) प्रेमचन्द
(B) सुदर्शन
(C) महीप सिंह
(D) अमरकान्त
Answer ⇒ D
15. बहादुर का पूरा नाम क्या था?
(A) खुश बहादुर
(B) दिल बहादुर
(C) कुल बहादुर
(D) गुल बहादुर
Answer ⇒ B
16. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी?
(A) रुमाल
(B) हाथ
(C) आँचल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C
17. किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी?
(A) कहानीकार
(B) किशोर का
(C) फौजी
(D) पहरेदार
Answer ⇒ B
18. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?
(A) पूना से
(B) इंदौर से
(C) पटना से
(D) नेपाल से
Answer ⇒ D
19. कहानीकार के लड़के का क्या नाम था?
(A) किसलय
(B) काशू
(C) केशू
(D) किशोर
Answer ⇒ D
20. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खो गये थे?
(A) ग्यारह रुपये
(B) पच्चास रुपये
(C) बीस रुपये
(D) सौ रुपये
Answer ⇒ A