1. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार , तत्त्वों का गुणधर्म
( A ) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
( B ) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
( C ) परमाणु साइज का आवर्त फलन है
( D ) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है
उत्तर : ( B )
2. आधुनिक आवर्त सारणीमें बाईं से दायीं ओर जाने पर परमाणुसाइज ( आकार )
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )
3. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है ?
( A ) 7
( B ) 9
( C ) 15
( D ) 18
उत्तर : ( D )
4. अष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
( A ) डॉबेराइनर
( B ) न्यूलैंड्स
( C ) मेंडलीफ
( D ) मोसले
उत्तर : ( B )
5. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है
( A ) H
( B ) Ar
( C ) CO2
( D ) C12
उत्तर : ( B )
6. निम्नलिखित में से कौन - सा तत्व आसानी से इलेक्ट्रॉन खो देता है ।
( A ) Mg
( B )NA
( C )k
( D )Ca
उत्तर : ( C )
7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है
( A ) परमाणु आयतन
( B ) परमाणु घनत्व
( C ) परमाणु द्रव्यमान
( D ) परमाणु संख्या
उत्तर : ( D )
8. एक तत्व जो सभी कार्बनिक यौगिाकें का आवश्यक अवयव है , संबंधित है
( A ) समूह 1
( B ) समूह 14
( C ) समूह 15
( D ) समूह 16
उत्तर : ( B )
9. अक्रिय तत्त्व कौन है ?
( A ) कार्बन
( B ) हीलियम
( C ) सोना
( D ) हाइड्रोजन
उत्तर : ( B )
10. आवर्त सारणी के वर्ग 17 के तत्व कहलाते हैं ?
( A ) क्षार धातु
( B ) दुर्लभ तत्व
( C )हैलोजन
( D ) संक्रमण तत्व
उत्तर : ( C )
11. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?
( A ) सात
( B ) नौ
( C ) आठ
( D ) बारह
उत्तर : ( A )
12. मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया
( A ) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
( B ) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
( C ) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
( D ) कोई नहीं
उत्तर : ( C )
13. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों की परमाणु - त्रिज्या
( A ) घटती है
( B ) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है
( C ) अपरिवर्तित रहती है
( D ) बढ़ती है
उत्तर : ( A )
14. निम्नांकित में सर्वाधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व कौन है
( A ) F
( B ) H
( C ) K
( D ) i
उत्तर : ( A )
15. अब तक कितने तत्त्वों का पता लग चुका है ?
( A ) 118
( B ) 114
( C ) 104
( D ) 116
उत्तर : ( B )
16. मेंडलीफ ने आवर्त नियम कब दिया था ?
( A ) सन् 1889 में
( B ) सन् 1899 में
( C ) सन् 1669 में
( D ) सन् 1869 में
उत्तर : ( D )
17. न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्त्व तक प्रभावी है ?
( A ) कैल्सियम
( B ) बेरियम
( C ) सिलिकन
( D ) क्रिप्टन
उत्तर : ( A )
18. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है
( A ) अम्लीय धातु हैं
( B ) क्षारीय धातु
( C ) अक्रिय गैस
( D ) मिश्र धातु
उत्तर : ( B )
19. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार , तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
( A ) परमाणु संख्याओं के
( B ) परमाणु द्रव्यमानों के
( C ) परमाणु आयतन के -
( D ) घनत्व के
उत्तर : ( B )
20. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार , तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
( A ) परमाणु संख्या
( B ) परमाणु द्रव्यमान
( C ) रासायनिक सक्रियता
( D ) घनत्व के
उत्तर : ( B )
21. मेंडलीव ने तत्त्वों को निम्नलिखित में किसके बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया ?
( A ) परमाणु द्रव्यमानों के
( B ) परमाणु संख्याओं के
( C ) परमाणु आकार के
( D ) धातुई गुण के
उत्तर : ( B )
22. आधुनिक आवर्त - सारणी में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
2,8 युक्त तत्त्व को आप किस समूह में पाते हैं ।
( A ) 8
( B ) 18
( C ) 10
( D ) 12
उत्तर : ( B )
23. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था ?
( A ) लोथर मेयर
( B ) मेंडलीव
( C ) डोबरेनर
( D ) . न्यूलैंड्स
उत्तर : ( C )
24. परमाणु साइज आवर्त में बायीं से दायीं जाने पर
( A ) घटती है
( B ) बढ़ती है
( C ) भिन्न - भिन्न
( D ) पहले घटती फिर बढ़ती है
उत्तर : ( A )
25. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कब दिया था ?
( A ) सन् 1893 में
( B ) सन् 1892 में
( C ) सन् 1793 में
( D ) सन् 1883 में
उत्तर : ( A )