1. ' दूर - चट्टानों की ठंडी गोद में ' किस कवि की पंक्ति है
( A ) जीवनानंद दास
( B ) अनामिका
( C ) सुमित्रानंदन पंत
( D ) रेनर मारिया रिल्के
उत्तर : ( D )
2. ' मेरे बिना तुम प्रभु ' किस भाषा से अनुवादित है ?
( A ) अंग्रेजी
( B ) जर्मन
( C ) रूसी
( D ) फ्रांसीसी
उत्तर : ( B )
3. ' मेरे बिना तुम प्रभु ' किस कवि की रचना है ?
( A ) जीवनानंद दास
( B ) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
( C ) रेनर मारिया रिल्के
( D ) वीरेन डंगवाल
उत्तर : ( C )
4. रेनर मारिया रिल्के किस देश के कवि हैं ?
( A ) इंगलैंड
( B ) जर्मनी
( C ) चीन
( D ) जापान
उत्तर : ( B )
5. रेबर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1899
( B ) 1875
( C ) 1961
( D ) 1947
उत्तर : ( B )
6. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) जर्मनी में प्राण
( B ) आस्ट्रेलिया
( C ) जापान
( D ) जर्मनी में डेसाउ
उत्तर : ( A )
7. रिल्के के पिता का नाम क्या था ?
( A ) विल्हेल्म मूलर
( B ) गंगादत्त पंत
( C ) परमानंद वाजपेयी
( D ) जोसेफ रिल्के
उत्तर : ( D )
8. रेनर मारिया रिल्के की माता का नाम क्या था ?
( A ) रत्नावती
( B ) निर्मला
( C ) सोफिया
( D ) तृप्ता
उत्तर : ( C )
9. रेनर मारिया मिल्के ने किस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की ।
( A ) इलाहाबाद
( B ) प्राग और म्यूनिख
( C ) लिपजिंग
( D ) आगरा
उत्तर : ( B )
10. ' द नोटबुक ऑफ माल्टे लॉरिड्स ब्रिज ' किसका उपन्यास है ?
( A ) सुमित्रानंदन पंत
( B ) भीमराव अम्बेदकर
( C ) रेनर मारिया रिल्के
( D ) नलिन विलोचन शर्मा
उत्तर : ( C )
11. रेनर मारिया रिल्के की काव्य शैली कैसी है ?
( A ) गद्यात्मक
( B ) रचनात्मक
( C ) पद्यात्मक
( D ) गीतात्मक
उत्तर : ( D )
12. ' मेरे बिना तुम प्रभु ' कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है
( A ) दिनकर
( B ) निराला
( C ) धर्मवीर भारती
( D ) प्रयाग शुक्ल
उत्तर : ( C )
13. कवि क्या सूखने की बात कहता है ?
( A ) पानी
( B )
( C ) कपड़ा
( D ) मदिरा
उत्तर : ( D )
14. कौन अपना अर्थ खो बैठेगा ?
( A ) भगवान
( B ) भक्त
( C ) मानव
( D ) दानव
उत्तर : ( A )
15. किसके बिना प्रभु गृहहीन होंगे ?
( A ) पूजा के बिना
( B ) मंत्रोच्चारण के बिना
( C ) दास के बिना
( D ) अवतार के बिना
उत्तर : ( C )
16. ' प्रभु के पादुका ' की संज्ञा किसे दी गई है ?
( A ) खड़ाऊँ को
( B ) पद - चिह्न को
( C ) दास को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
17. लहुलुहान कौन भटकेंगे ?
( A ) भक्त
( B ) भगवान
( C ) दानव
( D ) भगवान के पैर
उत्तर : ( D )
18. किसका शानदार लवादा गिर जाएगा ?
( A ) प्रभु का
( B ) राजा या
( C ) देवता का
( D ) भक्त का
उत्तर : ( A )
19. कपोल का अर्थ है
( A ) सिर
( B ) ललाट
( C ) गाल
( D ) चेहरा
उत्तर : ( C )
20. निर्वासित का अर्थ है
( A ) प्रवास
( B ) आवास
( C ) बेघर
( D ) पर
उत्तर : ( C )