1. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?
( A ) मनविहंगम
( B ) वनलता सेन
( C ) रूपसी बंग्ला
( D ) झरा पालक
उत्तर : ( B )
2. ' लौटकर आऊँगा फिर ' कविता किस कवि द्वारा भावांतरित की गई है ?
( A ) जीवनानंद दास
( B ) विनोद कुमार शुक्ल
( C ) प्रयाग शुक्ल
( D ) कुँवर नारायण
उत्तर : ( C )
3. " लौटकर आऊँगा फिर " किसकी कविता है ?
( A ) अनामिका
( B ) जीवनानंद दास
( C ) वीरेन डंगवाल
( D ) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर : ( B )
4. ' जीवनानंद दास ' का निधन कितनी आयु में हुआ ?
( A ) 45
( B ) 54
( C ) 55
( D ) 56
उत्तर : ( C )
5. ' जीवनानंद दास ' का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1954
( B ) 1952
( C ) 1953
( D ) 1955
उत्तर : ( A )
6. ' वनलता सेन ' किसका काव्य संकलन है ?
( A ) अज्ञेय
( B ) प्रेमघन
( C ) रामधारी सिंह दिनकर
( D ) जीवनानंद दास
उत्तर : ( D )
6. जीवनानंद दास किस भाषा के रचनाकार हैं ?
( A ) गुजराती
( B ) हिन्दी
( C ) बाँग्ला
( D ) संस्कृत
उत्तर : ( C )
7. ' झरा पालक ' किनकी रचना है ।
( A ) अनामिका
( B ) जीवनानंद दास
( C ) वीरेन डंगवाल
( D ) कुँवर नारायण
उत्तर : ( B )
8. ' जीवनानंद दास ' की रचना है
( A ) झरा पालक
( B ) बीजाक्षर
( C ) छोड़ा हुआ रास्ता
( D ) नदी के द्वीप
उत्तर : ( A )
9. जीवनानंद दास के निधनोपरांत लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हुई ?
( A ) एक
( B ) पचास
( C ) पचहत्तर
( D ) पच्चीस
उत्तर : ( A )
10. ' लौटकर आऊँगा फिर ' कविता को हिन्दी में रूपान्तर कौन किये हैं ?
( A )अज्ञेय
( B ) प्रयाग शुक्ल
( C ) यतीन्द्र मित्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
11. ' लौटकर आऊँगा फिर ' कविता में किस फसल के खेत की चर्चा है ?
( A )गेहू
( B ) जौ के
( C ) धान के
( D )गुलाब के
उत्तर : ( C )
12. कवि किसके पालने की बात करता है ?
( A ) सोने के
( B ) चंदन के
( C ) कुहरे के
( D ) रेशम के
उत्तर : ( C )
13. शाम की हवा के साथ किस पक्षी उड़ने की कल्पना की गई है ?
( A ) तोता
( B )बगुला
( C ) चिड़िया
( D ) उल्लू
उत्तर : ( D )
14. उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कवि ने कही है ?
( A ) कटहल
( B ) कपास
( C ) बरगद
( D ) आम
उत्तर : ( B )
15. घसीली जमीन पर बच्चा क्या फेंकेगा ?
( A ) सरसो
( B ) चावल
( C ) चना
( D ) मूंगफली
उत्तर : ( B )
16. रंगीन बादलों के बीच कौन लौटते होंगे ?
( A ) बगुले
( B )चिड़िया
( C ) सारस
( D ) उल्लू
उत्तर : ( C )
17. कवि क्या बनकर तैरते रहने की कामना करते हैं ?
( A ) बत्तख
( B ) हंस
( C ) मछली
( D ) साँप
उत्तर : ( B )
18. जीवनानन्द दास किस भाषा के कवि हैं ?
( A ) हिन्दी
( B ) उड़िया
( C ) बांगला
( D ) मराठी
उत्तर : ( C )
19. ' सातटि तारार तिमिर ' किसकी कृति है ?
( A ) राजीव सेठ
( B ) जीवनानन्द दास
( C ) मणिका मोहिनी
( D ) कुसुम अंसल
उत्तर : ( B )
20. ' लौटकर आऊँगा फिर ' शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ?
( A ) आम के पेड़ पर
( B ) कपास के पेड़ पर
( C ) कचनार के पेड़ पर
( D ) अमरुद के पेड़ पर .
उत्तर : ( B )