1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है
( A ) एनोड
( B ) कैथोड
( D ) इनमें सभी
( C ) अपघट्य
उत्तर : ( A )
3. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
( A ) Mg
( B ) Ca
( C ) Na
( D ) K
उत्तर : ( A )
4. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ' प्लास्टर ऑफ पेरिस ' प्राप्त किया जा सकता है ?
( A ) विरंजक चूर्ण
( B ) जिप्सम
( C ) चूना पत्थर
( D ) कच्चा चूना
उत्तर : ( B )
5. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ?
( A ) ताँबा
( B ) सोना
( C ) चाँदी
( D ) जिंक
उत्तर : ( D )
6. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है
( A ) मैग्नीशियम
( B ) सोडियम
( C ) ऐलुमीनियम
( D ) बेरियम
उत्तर : ( C )
7. धातुओं की प्रकृति होती है
( A ) विद्युत धनात्मक
( B ) विद्युत ऋणात्मक
( C ) उदासीन
( D ) कोई नहीं
उत्तर : ( A )
8. ग्रेफाइट होता है
( A ) विद्युत का कुचालक
( B ) विद्युत का सुचालक
( C ) दोनों कुचालक और सुचालक
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( B )
9. निम्नलिखित में से कौन - सा रॉक साल्ट है ?
( A ) NaCO3
( B ) NaCl
( C ) CaCl2
( D ) CaF2
उत्तर : ( B )
10. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
( A ) Fe
( B ) Cu
( C ) Ni
( D ) Sb
उत्तर : ( D )
11. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
( A ) लोहा का
( B ) ताँबा का
( C ) एल्यूमिनियम का
( D ) टीन का
उत्तर : ( A )
12. कौन - सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
( A ) ब्रोमीन
( B ) पारा
( C ) ताँबा
( D ) एलुमिनियम
उत्तर : ( A )
13. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
( A ) सोल्डर
( B ) स्टील
( C ) गन मेटल
( D ) उपधातु
उत्तर : ( A )
14. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है
( A ) लिथियम
( B ) कैल्सियम
( C ) कॉपर
( D ) आयरन
उत्तर : ( A )
15. निम्नलिखित में कौन - सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
( A ) तांबा
( B ) गोल्ड
( C ) जिंक
( D ) पोटाशियम
उत्तर : ( B )
16. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
( A ) 22 कैरेट
( B ) 24 कैरेट
( C ) 20 कैरेट
( D ) 12 कैरेट
उत्तर : ( B )
17. लोहे की परमाणु संख्या है
( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24
उत्तर : ( B )
18. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
( A ) Fe
( B ) C
( C ) AT
( D ) Au
उत्तर : ( B )
19. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
( A ) संक्षारण
( B ) गैल्वनीकरण
( C ) पानी चढ़ाना
( D ) विद्युत अपघटन
उत्तर : ( B )
20. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
( A ) ताँबा
( B ) चाँदी
( C ) जिंक
( D ) हीरा
उत्तर : ( D )
21. ताँबा का प्रमुख अयस्क है
( A ) Cugs
( B )cucl2
( C ) CuSO4
( D ) cuo
उत्तर : ( A )
22. कार्वन क्या है ?
( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) उपधातु
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
23. सिलिका क्या है ?
( A ) विद्युतलेपन
( B ) अधातु
( C )मिश्र धातु में परिवर्तन
( D ) निस्पातन
उत्तर : ( D )
24. जर्मन सिल्वर है
( A ) Cu + Ni
( B ) CuCl2
( C ) Cu + Ni + Zn
( D ) Cuo
उत्तर : ( B )
25. कियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ
( A ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन देती है
( B ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती
है
( C ) जल के साथ साधारण ताप पर ही अभिक्रिया
करती है ।
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( D )