1. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गई रसायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) विस्थापन अभिक्रिया
( C ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( D ) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर : ( B )
2. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है , तो उत्पन्न आग की लौ होती है
( A ) पीली
( B ) नीली
( C ) चमकीला ऊजला
( D ) लाल
उत्तर : ( C )
3. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है ?
( A ) CaO
( B ) Ca ( OH ) 2
( C ) CaCO3
( D ) Ca
उत्तर : ( B )
4. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया । आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है । उस जाँच परखनली में विलयन था
( A ) ZnSO4
( B ) CuSO4
( C ) FeSO4
( D ) A12 ( SO4 ) 3
उत्तर : ( B )
5. Na2SO4 ( aq ) + BaCl2 ( aq ) → BaSO , ( S ) + 2NaCl ( aq )
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) वियोजन अभिक्रिया
( C ) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
6. शाक - सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
( A ) ऊष्माशोषी
( B ) ऊष्माक्षेपी
( C ) उभयगामी
( D ) प्रतिस्थापन
उत्तर : ( B )
7. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
( A ) ऑक्सीजन का योग
( B ) हाइड्रोजन का वियोग
( C ) इलेक्ट्रॉन का त्याग
( D ) सभी
उत्तर : ( D )
8. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है , तो कौन - सा उत्पाद बनता है ?
( A ) Na ZnO + H2
( B ) Na ZnO2 + H2
( C ) NaOZn2 + H2
( D ) Na ZnO2 + H2
उत्तर : ( D )
9. Cuo + H , → Cu + H , O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) उपचयन
( B ) अपचयन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) रेडॉक्स
उत्तर : ( B )
10. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन - सा कथन सही है
( A ) कॉपर का ऑक्सीकरण
( B ) कॉपर का अवकरण
( C ) कॉपर का नाइट्रेशन
( D ) ' A ' और ' B ' दोनों
उत्तर : ( A )
11. निम्नलिखित में से कौन - सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
( A ) O2
( B ) NO2
( C ) NO , और NT
( D ) NO , और 0
उत्तर : ( D )
12. WHICHTUT CaCO , ( s ) ऊष्मा + CaOs ) + CO2 ) किस प्रकार का समीकरण है ?
( A ) वियोजन
( B ) संयोजन
( C ) उभयगामी
( D ) प्रतिस्थापन
उत्तर : ( A )
13. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन - सा यौगिक प्राप्त होता है ?
( A ) FeO
( B ) Fe2O3
( C ) Fe304
( D ) FeS
उत्तर : ( C )
14. सिल्वर क्लोराइड ( AgCl ) का रंग क्या है ?
( A ) श्वेत
( B ) पीला
( C ) हरा
( D ) काला
उत्तर : ( C )
15. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
( A ) श्वेत
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) भूरा
उत्तर : ( B )
16. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड ( NO , ) के धुंए का रंग होता है
( A ) भूरा
( B ) लाल
( C ) हरा
( D ) पीला
उत्तर : ( A )
17. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
( A ) उपचयन
( B ) संयोजन
( C ) ऊष्माक्षेपी
( D ) ऊष्माशोषी
उत्तर : ( C )
18. निम्नलिखित में से कौन सही है ?
( A ) Na2CO3.5H2O
( B ) Na , CO , 10H20
( C ) Na2CO3.7H2O
( D ) Na2CO , 2H , O
उत्तर : ( B )
19. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है
( A ) संकेतो के रूप में
( B ) अणुसत्रों के रूप में
( C ) समीकरणों के द्वारा
( D ) सरल सूत्रों के द्वारा
उत्तर : ( C )
20. समीकरण के बायें एवं दायें , दोनों ओर , प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है । यह समीकरण है
( A ) असंतुलित
( B ) संतुलित
( C ) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
21. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है ?
( A ) H2 + Cl2 → 2HCI
( B ) 2KCIO3 2KCl + 302
( C ) Pb ( NO3 ) 2 → PbO + NO2 + O2
( D ) 2H2 + O2 2H , 0
उत्तर : ( C )
22. निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है ?
( A ) Fe + Cl2 FeCl3
( B ) NH , NO2 N2 + 2H2O
( C ) Fe + O , → Fe2O3
( D ) KBr + Cl2 → KCI + Bry
उत्तर : ( B )
23. निम्नांकित में कौन समीकरण संतुलित है ?
( A ) Mg + O2 Mgo
( B ) H , + Cl , HCI
( C ) Fe + Cl2 FCI
( D ) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
उत्तर : ( D )
24. कैल्सियम कार्बनिट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं । यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
( A ) विस्थापन
( B ) उभय विस्थापन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) अपघटन
उत्तर : ( D )
25. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं । यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) संयोजन
( B ) प्रकाश - रासायनिक
( C ) विस्थापन
( D ) अवक्षेपण
उत्तर : ( B )