1. ' एक वृक्ष की हत्या ' में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है।
( A ) लुटेरों से
( B ) देश के दुश्मनों से
( C ) नादिरों से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
2. ' एक वृक्ष की हत्या कविता किस काव्य - संग्रह से संकलित है ?
( A ) दीपशिखा
( B ) ग्राम्या
( C ) इन दिनों
( D ) चिंता
उत्तर : ( C )
3. ' एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन हैं ?
( A ) अज्ञेय
( B ) पंत
( C ) कुँवर नारायण
( D ) जीवनानंद दास
उत्तर : ( C )
4. " कुँवर नारायण " का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1928
( B ) 1827
( C ) 1927
( D ) 1828
उत्तर : ( C )
5. कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) मध्य प्रदेश
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) बिहार
( D ) उड़ीसा
उत्तर : ( B )
6. “ कुँवर नारायण " को कौन सा पुरस्कार प्राप्त है ?
( A ) ज्ञानपीठ
( B ) पद्म विभूषण
( C ) पद्म श्री
( D ) लोहिया सम्मान
उत्तर : ( D )
7. “ कुँवर नारायण ' का “ आत्मजयी " कैसा काव्य है ?
( A ) प्रबंधकाव्य
( B ) गीतिकाव्य
( C ) नीतिकाव्य
( D ) करूणाकाव्य
उत्तर : ( A )
8. “ चक्रव्यूह " किसकी रचना है ?
( A ) अनामिका
( B ) रसखान
( C ) कुँवर नारायण
( D ) प्रेमघन
उत्तर : ( C )
9. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?
( A ) पहाड़
( B ) व्यक्ति
( C ) वृक्ष
( D ) सैनिक
उत्तर : ( C )
10. ' आकारों के आसपास किस प्रकार की रचना है ?
( A ) प्रबंध काव्य
( B ) समीक्षा
( C ) कहानी संग्रह
( D ) काव्य संग्रह
उत्तर : ( C )
11. कवि कुँवर नारायण ने ' चौकीदार ' की संज्ञा किसे दी है ?
( A ) देश की सेना को
( B ) पर के बाहर खड़े वृक्ष को
( C ) पर के पहरेदार को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )
12. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चपड़े से निर्मित कहा है ।
( A ) वृद्ध आदमी
( B ) वृद्ध पश
( C ) पुराना वृथा
( D ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
13. कवि कुँवर नारायण ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा
( A ) पिता को
( B ) माता को
( C ) भाई को
( D ) वृक्ष को
उत्तर : ( D )
14. कवि को हमेशा घर के दरवाजे पर तैनात कौन मिलता था ?
( A ) सिपाही
( B ) नौकर
( C ) बूढा वृक्ष
( D ) बूढ़ा , आदमी
उत्तर : ( C )
15. कवि ने ' राइफल ' की संज्ञा किसे दी है ?
( A ) सिपाही के कंधे में लटकते हुए राइफल को
( B ) लेखक के घर में रखे हुए राइफल को
( C ) वृक्ष की सूखी डाल को
( D ) इनमें से किसी को नहीं
( उत्तर : ( C )
16. कवि ने पगड़ी का प्रतीक किसे माना है ?
( A ) घर के मुँडेर को
( B ) वृक्ष के ऊपरी डाल को
( C ) वृक्ष के ऊपरी भाग में पत्तीदार युक्त टहन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
17. ' खाकी वर्दी में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?
( A ) पहरेदार
( B ) नौकर
( C ) que
( D ) भाई
उत्तर : ( C )
18. कवि कुछ देर के लिए बैठ जाते हैं ?
( A ) मंदिर में
( B ) घर में
( C ) पड़ोस में
( D ) वृक्ष की छाया में
उत्तर : ( D )
19. कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है ?
( A ) धनहीनता से
( B ) भूकंप से
( C ) लुटेरों से
( D ) झंझट से
उत्तर : ( C )
20. शहर को बचाना है
( A ) गंदगी से
( B ) भ्रष्टाचार से
( C ) नादिरों से
( D ) शोर - गुल से
उत्तर : ( C )