1. घनानंद की भाषा क्या है ?
( A ) अवधी
( B ) ब्रजभाषा
( C ) प्राकृत
( D ) पाली
उत्तर : ( B )
2. कवि ने ' परजन्य ' किसे कहा है ?
( A ) कृष्ण
( B ) सुजान
( C ) बादल
( D ) हवा
उत्तर : ( C )
3. " घनआनंद जीवनदायक हौ कछू मेरियौ पीर हिएँ परसौ " में किस कवि का नाम आया है ?
( A ) प्रेमघन
( B ) घनानंद
( C ) धन याम
( D ) बिहारीलाल
उत्तर : ( B )
4. ' घनानंद ' किस काल के कवि थे ?
( A ) भक्ति काल के
( B ) वीरगाथा काल के
( C ) छायावाद युग के
( D ) रीति युग के
उत्तर : ( D )
5. रीति मुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है ?
( A )प्रेमघन
( B ) घनानंद
( C ) रसखान
( D ) कबीर
उत्तर : ( B )
6. घनानंद किसके द्वारा मारे गये ?
( A ) शिष्य के
( B ) राजा के
( C ) दूसरे कवि के
( D ) नादिरशाह के सैनिक के
उत्तर : ( D )
7. घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?
( A ) अकबर के
( B ) औरंगजेब के
( C ) बाबर के
( D ) मोहम्मदशाह रंगीले के
उत्तर : ( D )
8. घनानंद किस नर्तकी को प्यार करते थे ?
( A ) रश्मि बाई को
( B ) रसूलन बाई को
( C ) सृजन को
( D ) सुजान को
उत्तर : ( D )
9. ' प्रेम की पीर ' का कवि किन्हें कहा गया है ?
( A ) रसखान को
( B ) प्रेमघन को
( C ) मंझन को
( D ) घनानंद को
उत्तर : ( D )
10. ' सुजानसागर ' के रचनाकार हैं
( A ) रसखान
( B ) गुरुनानक
( C ) प्रेमघन
( D ) घनानंद
उत्तर : ( D )
11. ' विरहलीला ' रचित है
( A ) रसखान द्वारा
( B ) घनानंद द्वारा
( C ) सूरदारा द्वारा
( D ) मीराबाई द्वारा
उत्तर : ( B )
12. घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है ?
( A ) सुजान को
( B ) भगवान को
( C ) बादल को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
13. ' घनानंद ' अपने आँसूओं को कहाँ पहुँचाना चाहते हैं
( A ) समाज में
( B ) बादल के पास
( C ) वृन्दावन में
( D ) सुजान के आँगन में
उत्तर : ( D )
14. परहित के लिए देह धारण कौन करता है ?
( A ) राजा
( B ) साधु
( C ) बादल
( D ) पशु
उत्तर : ( C )
15. ' परजन्य ' का पर्याय है
( A ) दूसरा व्यक्ति
( B ) परोपकार
( C ) बादल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
16. ' सरसों का हिन्दी मानक शब्द है
( A ) सरस
( B ) सरसों का पौधा
( C ) रस बरसाओ
( D ) सरकना
उत्तर : ( C )
17. कवि ने प्रेम मार्ग को बताया है
( A ) सरल एवं निश्छल
( B ) जटिल
( C ) नीरस
( D ) अहंकारयुक्त
उत्तर : ( A )
18. घनानंद के सुजान कहकर किसे संबोधित किया है ?
( A ) प्रीतम को
( B ) सामान्य जल को
( C ) साधुओं को
( D ) विद्वानों को
उत्तर : ( A )
19. ' नेकु ' का आधुनिक मानक रूप है
( A ) अच्छा
( B ) तनिक भी
( C ) कुछ नहीं
( D )सबसे सुंदर
उत्तर : ( B )
20. ' घनानंद'ने जीवनदायक किसे कहा है ?
( A ) सुजान को
( B ) ईश्वर को
( C ) बादल को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )