1. ' नौबतखाने में इबादत ' साहित्य की कौन - सी विधा है ?
( A ) निबंध
( B ) कहानी
( C ) व्यक्तिचित्र
( D ) साक्षात्कार
उत्तर : ( C )
2. बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?
(A) ईद
( B ) बकरीद
( C ) शबे बारात
( D ) मुहर्रम
उत्तर : ( D )
3. ' नौबतखाने में इबादत पाठ के लेखक कौन हैं ?
( A ) विनोद कुमार शुक्ल
( B ) यतीन्द्र मिश्र
( C ) अशोक वाजपेयी
( D ) अमरकांत
उत्तर : ( B )
4. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) काशी में
( B ) दिल्ली में
( C ) डुमराँव
( D ) पटना में
उत्तर : ( C )
5. “ यतींद्र मिश्र " का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1977
( B ) 1897
( C ) 1918
( D ) 1919
उत्तर : ( A )
6. " यतींद्र मिश्र " का जन्म किस प्रदेश में हुआ ?
( A ) मध्यप्रदेश
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) बिहार
( D ) राजस्थान
उत्तर : ( B )
7. ' यतींद्र मिश्र ' रचनाकार के रूप में मूलत : क्या थे ? ( A ) कवि
( B ) लेखक
( C ) चित्रकार
( D ) गायक
उत्तर : ( A )
8. “ यतींद्र मिश्र के अबतक कितने काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं ?
( A ) एक
(B) तीन
( C ) सात
(D) पाँच
उत्तर : ( B )
9. यतीद्र मिश्र ने गायिका गिरिजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक कौन - सी पुस्तक लिखी ?
( A ) गिरिजा
( B ) देवप्रिया
( C ) सुजान रस
( D ) रश्मिप्रिय
उत्तर : ( A )
10. यतींद्र मिश्र विमला देवी फाउडेशन का संचालन कब से कर रहे हैं ?
( A ) 1998
( B ) 1999
( C ) 1915
( D ) 1917
उत्तर : ( B )
11. यतींद्र मिश्र ने कहाँ से हिन्दी भाषा और साहित्य में एम.ए. किया ?
( A ) लखनऊ
( B ) पटना
( C ) बक्सर
( D ) उड़ीसा
उत्तर : ( A )
12. विस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध थे ।
( A ) सितारवादक
( B ) सदोदवादक
( C ) गिटारवादक
( D ) शहनाईवादक
उत्तर : ( D )
13. नौवतखाने में इबादत किस विधा में रचित है ?
(A) निबंध
( B ) कहानी
( C ) आलोचना
( D ) व्यक्तिचित्र
उत्तर : ( D )
14. बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? ( A ) अस्सी घाट
( B ) पंचगंगा घाट
( C ) हरिश्चंद्र घाट
( D ) दशाश्वमेघ घाट
उत्तर : ( B )
15. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है
( A ) जफरुद्दीन
( B ) महमुद्दीन
( C ) कमरुद्दीन
( D ) शम्सुद्दीन
उत्तर : ( C )
16. विस्मिल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी में रहने के लिए गये ?
( A ) 3-4 वर्ष
( B ) 4-5 वर्ष
( C ) 5-6 वर्ष
( D ) 6-7 वर्ष
( उत्तर : ( C )
17. शहनाई के रीड किस तरह के पौधे से तैयार की जाती है ?
( A ) कास
( B ) नरकट
( C ) बॉस
( D ) सरी
उत्तर : ( B )
18. शहनाई को संगीतशास्त्र के अंतर्गत किन वाद्य यंत्रों में गिना जाता है ?
( A ) शिषिर वाद्य
( B ) तुषार वाद्य
( C ) सुषिर वाद्य
( D ) यांत्रिक वाद्य
उत्तर : ( C )
19. फूंककर वजाए जाने वाले वाद्यों में शाह की उपाधि किसे दिया गया है ?
( A ) बाँसुरी को
( B ) नागस्वरम् को
( C ) शंख को
( D ) शहनाई को
उत्तर : ( D )
20. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है ?
( A ) बकरीद
( B ) ईद
( C ) मुहर्रम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )
21. ' नौबतखाना ' का अर्थ है
( A ) नमाज पढ़ने की जगह
( B ) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
( C ) दहलीज
( D ) नवीन घर
उत्तर : ( B )
22. ' इबादत ' का अर्थ है
( A ) उपासना
( B ) गायन
( C ) स्वागत
( D ) अभिवादन
उत्तर : ( A )
23. मुहर्रम की कौन - सी तारीख बिस्मिल्ला खाँ के किस खास महत्त्व की होती थी ?
( A ) आठवीं
( B )नौबी
( C ) दसवीं
( D ) सातवीं
उत्तर : ( A )
24. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था
( A ) उस्ताद सलाद हुसैन
( B ) अब्दुल हुसैन
( C ) महताब हुसै
( D ) एकबाल हुसैन
उत्तर : ( A )
25. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था
( A ) रियाजुल हुसैन
( B ) असगर खाँ
( C ) सादिक हुसैन
( D ) आफताब अली
उत्तर : ( C )
26. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था
( A ) उत्तर प्रदेश में
( B ) पश्चिम बंगाल में
( C ) महाराष्ट्र में
( D ) डुमराँव , बिहार में
उत्तर : ( D )
27. रसूलनबाई थी
( A )नर्तकी
( B ) गायिका
( C ) कवयित्री
( D )लेखिका
उत्तर : ( B )
28. सुलोचना कौन थी ?
( A ) अभिनेत्री
( B ) मंत्री
( C ) गायिका
( D )नर्तकी
उत्तर : ( A )
29. ' पक्का महाल ' क्या है ?
( A ) संगीतकार का नाम
( B ) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
( C ) अभिनेता का नाम
( D ) लेखक का नाम
उत्तर : ( B )
30. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ?
( A ) 14 जुलाई , 2005
( B ) 27 मई , 2006
( C ) 18 जनवरी , 2004
( D ) 21 अगस्त , 2006
उत्तर : ( D )
31. कुलसुम कौन थी ?
( A ) लेखिका
( B ) गायिका
( C ) हलवाइन
( D ) नर्तकी
उत्तर : ( C )
32. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ? ( A ) मंदिर में
( B ) मस्जिद में
( C ) गुरुद्वारा में
( D ) चर्च में
उत्तर : ( A )
33. ' शाहनेय ' की उपाधि किसे दी गई ?
( A ) बिस्मिल्ला खाँ को
( B ) सादिक हुसैन को
( C ) शम्सुद्दीन को
( D ) शहनाई को
उत्तर : ( D )
34. बिस्म्मिला खाँ के बड़े भाई को नाम क्या था ?
( A ) सादिक हुसैन
( B ) शम्सुद्दीन
( C ) अमीरुद्दीन
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( B )
35. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?
( A ) दुर्गापूजा के दिन
( B ) दीपावली के दिन
( C ) मुहर्रम के दिन
( D ) ईद के दिन
उत्तर : ( C )
36. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?
( A ) शहनाई बजाने का
( B ) ढोल बजाने का
( C ) गाना गाने का
( D ) फिल्म देखने का
उत्तर : ( D )
37. ' यदा - कदा ' किस लेखक की काव्य - संग्रह है ?
( A ) यतीन्द्र मिश्र
( B ) बिस्मिल्ला खाँ
( C ) शम्सुद्दीन
( D ) गुणाकर मूले
उत्तर : ( A )